Thursday, January 17, 2008

शौहर के हक

बेहतरीन शौहर वो है जो* जो अपनी बीवी के साथ नरमी, खुशदिली और मुहब्बत के साथ पेश आए।* जो अपनी बीवी के हक़ अदा करने में किसी प्रकार की कोताही ना करे।* जो अपनी बीवी का इस तरह हो कर रहे कि किसी अजनबी औरत पर निगाह न डाले।* जो अपनी बीवी को अपने ऐश व आराम में बराबर की शरीक समझे।* जो अपनी बीवी पर किसी तरह का जुल्म या ज्यादती ना करें।* जो बीवी की बद्अख्लाकी पर सबर करें।* जो अपनी बीवी की खूबियों पर नज़र रखे, और गलतियों को नज़रअन्दाज कर दे।* जो बीवी की मुसिबतों, बीमारियों, रंज व ग़म में उसका भरपूर साथ दे।* जो अपनी बीवी को परदे में रखकर उसकी हिफाजत करें।* जो दीनदारी की ताकीद करता रहे और शरीअत की राह पर चलाए।* जो बीवी को अपनी मेहनत की कमाई खिलाएं।* जो बीवी के साथ साथ उसके खानदान के साथ भी अच्छा सलुक करे।* अपनी बीवी के सामने किसी दूसरी औरत की खुबसूरती की तारीफ न करे।* जो बीवी को इस तरह कन्ट्रोल रखे कि वह किसी बुराई की तरफ रुख नही करे।* जो अपनी बीवी पर एतमाद व भरोसा रखे।

No comments: